विधायक संगीता सिन्हा ने गुरुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर नर्सों के साथ मनाया नर्सस डे, दिया गुलाब

गुरुर। नर्स डे पर बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने अपने नजदीकी अस्पताल गुरुर पहुंची। जहां उन्होंने सभी नर्सों को गुलाब फूल भेंट कर उन्हें नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी।

उनके साथ केक कांटकर नर्स दिवस भी मनाया। विधायक को अपने बीच पाकर सभी नर्स काफी उत्साहित रही। कोरोना काल में जब वायरस के कारण पूरी दुनिया में लोग पीड़ित थे, तब डॉक्टरों के साथ ही नर्सों की भूमिका बहुत अहम हो गई थी।

कोविड संकट के दौरान हेल्थ वर्कर कोरोना वॉरियर्स बनकर इस वायरस से हमारी सुरक्षा करते रहे। दिन रात डॉक्टरों के साथ नर्सों ने लोगों की सेवी की।

किसी भी रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर जितना अहम भूमिका में होता है, उतना ही महत्वपूर्ण रोल नर्स का भी होता है। नर्स ही बीमार की देखभाल करती है।

पूरा दिन एक डॉक्टर एक मरीज के पास नहीं रह सकते हैं। नर्स मरीज की हालत की निगरानी करती है। नर्स के इसी सेवा भाव को सम्मानित करने और उनके योगदान की सराहना करने के लिए हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।12 मई 1820 को मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. उन्हीं की याद में हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है ।
इस कार्यक्रम में विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, अरमरीकला कॉलेज के अध्यक्ष टोमन साहू ,महामंत्री सादिक अली,नारद राम,एवम डॉक्टर सभी नर्स ,सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page