सरस्वती शिशु मंदिर की पहल : बालोद जिले के नवीन आचार्य का चल रहा कोबा में प्रशिक्षण
बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य के विकास एवं भैया बहनों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए बालोद जिला भर के नवीन आचार्य को सरस्वती शिशु मंदिर कोबा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ शारीरिक ,योग, प्राणायाम ,व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 50 आचार्य दीदी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिनको 10 प्रशिक्षक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने हेतु जिला समन्वयक दीपक हिरवानी ,वर्ग प्रमुख दुलार पटेल, मुख्य शिक्षक युधिष्ठिर साहू बौद्धिक प्रमुख विष्णु सिंघारे, पर्यवेक्षक गोपाल पटेल गण शिक्षक भुनेश्वर साहू और त्रिवेणी देशमुख का महत्वपूर्ण योगदान है। सह बौद्धिक प्रमुख चेमन लाल साहू और प्रधानाचार्य विष्णु सिंघारे ने बताया 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण तृतीय दिवस का शुभारंभ मुख्य शिक्षक युधिष्ठिर साहू के द्वारा हुआ। प्रातः स्मरण गेंद सिंह देशमुख दुधली के द्वारा, योग व प्राणायाम अभ्यास के पश्चात वंदना सत्र में वंदना अभ्यास, द्वितीय सत्र में आचार्य की संकल्पना विषय पर दीपक हिरवानी, शिक्षण गतिविधि पर दुलार पटेल , शिशु गीत भगवती देशमुख और सावित्री धनकर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। पंचम सत्र में ईसीसीआई पर गट चर्चा संध्याकालीन शारीरिक समता ,व्यायाम योग, योग चाप, साथ ही साथ रात्रि कालीन कार्यक्रम में समस्त परीक्षार्थियों द्वारा भजन प्रतियोगिता में भाग लिया गया।