जल जीवन मिशन में नहीं हुआ अब तक राशि का भुगतान, सरपंच संघ ने उठाई आवाज
बालोद। डौंडीलोहारा सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने क्लेक्ट्रोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरपंचों ने जल जीवन मिशन के तहत हुए काम में 1 साल से राशि का भुगतान नहीं होने की बात कही।
ज्ञापन के जरिए सरपंचों ने अपनी समस्या रखी। सरपंच संघ के अध्यक्ष पोषण देवांगन के नेतृत्व में सरपंचों ने अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाई और जल्द भुगतान की मांग की। सरपंचों ने बताया कि जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अंतर्गत आने वाले 120 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत आंगनबाड़ियों में रनिंग वाटर का कार्य किया गया है। जो 1 वर्ष हो चुके हैं। 90 ग्राम पंचायतों की राशि का भुगतान भी हो गया है। पर 30 ग्राम पंचायतों की राशि का भुगतान अभी तक संबंधित विभाग के द्वारा नहीं किया गया है। जिस दुकान से सामान खरीदी की गई है वे दुकानदार राशि भुगतान नहीं होने कारण बार-बार सरपंचों को परेशान कर रहे हैं। पूर्व में भी इस संबंध में लिखित अवगत कराया गया था।किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ये सरपंच साथी पहुंचे थे ज्ञापन सौंपने के लिए
पोषण लाल देवांगन अध्यक्ष सरपंच संघ डौंडीलोहारा, संतराम तारम सचिव सरपंच संघ उपाध्यक्ष किरण लोन्हरे, उत्तम चंद साहू , मीना रंगारी, डॉक्टर पुरुषोत्तम , सरपंच भरदा, सरपंच बंजारी, सरपंच बीजाभाटा ने कलेक्टर से विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन दिया।