संजारी बालोद क्षेत्र के टॉपर बच्चों ने की सीएम से मुलाकात
बालोद। बालोद जिले में बारहवीं बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले बच्चों की विधायक संगीता सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई। खासतौर से संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बच्चों को विधायक संगीता सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई। जिसमें झलमला हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा दिव्या साहू, जो मेरिट लिस्ट में पांचवे स्थान पर और महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद के छात्र निशांत देशमुख जो छठे स्थान पर आए हैं, दोनो की मुलाकात करवाई गई। इस दौरान विशेष रूप से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद की छात्रा और घुमका की रहने वाली कक्षा दसवीं की परीक्षा दिलाने वाली नरगिस खान जो कि 90.50% अंक हासिल की है, उनकी भी मुलाकात कराई गई। जो वैसे तो कक्षा सातवीं में थी। लेकिन शासन द्वारा उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें परीक्षा देने की विशेष अनुमति दी गई थी। सभी टॉपर और होनहार बच्चों को मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।