सोरम के 11 मृतकों के परिजनों को विधायक ने दी सहायता राशि
गुरुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में ग्राम जगतरा के पास घटित हृदयविदारक भीषण सड़क दुर्घटना में मृत ग्राम सोरम के साहू परिवार के 10 सदस्यों एवम ध्रुव परिवार के 1 सदस्य को बुधवार को संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने शासन द्वारा प्रदत्त 25 – 25 हजार की राशि (कुल 2 लाख 75000) मृतक के परिजनों को उनके निवास स्थान जाकर प्रदान किया। उनके साथ तामेश्वर साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर, भगवानदास मनचूरिया उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर,सुमित राजपूत संयुक्त महामंत्री गुरुर, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम,तहसीलदार व ग्राम सोरम के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इनकी हुई थी मौत
बोलेरो वाहन चला रहे केशव साहू पिता धरमराज साहू उम्र 34 साल एवं वाहन में सवार कन्डेक्टर सीट में बैठे डामेश ध्रुव पिता विदेशी राम ध्रुव उम्र 19 साल ,ड्रायवर सीट के पीछे बैठे टोमीन साहू पति केशव साहू उम्र 33 साल, बगल में बैठे संध्या साहू पति राहूल साहू उम्र 24 साल, रमा साहू पिता स्व0 अर्जुन साहू उम्र 20 साल, कन्डेक्टर साईड के पीछे बैठे शेलेन्द्र साहू पिता स्व0 अर्जुन साहू उम्र 22 साल, लक्ष्मी साहू पति स्व0 अर्जुन साहू उम्र 45 साल, वाहन के पीछे सीट में बैठे धरमराज साहू पिता स्व0 मनबोध साहू उम्र 55 साल , उषा साहू पति धरमराज साहू उम्र 52 साल, योग्यांश साहू पिता राहुल साहू उम्र 03 साल की मौके पर ही मौत हो गई थी एवं ईशांत साहू उम्र डेढ़ साल को गंभीर चोट लगने से घायल होने से 108 वाहन के द्वारा ईलाज हेतु ले जा रहा था उसकी भी रास्ते में मृत्यु हो गई थी।