बालोद में विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू, यहां बनेगा स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल?

बालोद। जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पाकुरभाट में जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज का निरीक्षण कर वहां निर्वाचन हेतु स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाए जाने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर, बालोद एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page