तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर भालू ने किया हमला

बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम नर्रा के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया । घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। घायल युवक को 108 के जरिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नर्रा निवासी दयानन्द पिता दशरथ गोंड़ आज तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गया था। इस दौरान नर्रा जंगल में भालू के हमले से घायल हो गया। जिसे 108 के माध्य्म से जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया। उसके साथ एक और युवक था। जिसने भालू को आते देख पेड़ के पीछे छुप कर अपनी जान बचाई। वन विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि तेंदूपत्ता तोड़ाई शुरू तो हो गया है लेकिन अपनी जान की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। घने जंगल में जाने से बचे तो वही एकदम सुबह अंधेरे में भी ना जाए।

You cannot copy content of this page