बेरोजगारी भत्ता हेतु बालोद जिले में अब तककुल 10861 आवेदन प्राप्त हुए

बालोद।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने हेतु शुरू की गई राज्य शासन की महत्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बालोद जिले में अब तक कुल 10861 आवेदकों ने अपना आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए हैं। जिसमें से 6852 पात्र आवेदनों को बेरोजगारी भत्ता की स्वीकृति की जा चूकी है एवं 1717 आवेदक अपात्र पाए गए हैं। पंचायत विभाग के उपसंचालक श्री आकाश सोनी ने बताया कि जिले में आवेदकों से प्राप्त आवेदनों के परीक्षण एवं सत्यापन कार्य हेतु 106 क्लस्टर बनाए गए है। जहां पर नियमित रूप से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पात्र आवेदकों को उनकी रूची के अनुरूप उनके कार्य कुशलता में वृद्धि करने हेतु उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। जिससे उनकों विभिन्न संस्थानों रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान हो सकेगा।

You cannot copy content of this page