सड़क हादसे में धनेली के चौधरी दंपती की मौत, परिजनों से विधायक ने की मुलाकात, दी 50 हजार की सहायता राशि

बालोद/ गुरूर। शादी से लौट रहे धनेली के रहने वाले चौधरी दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना 4 मई की आधी रात को बोरतरा के बोर पंप के पास हुई। लगातार गुरुर ब्लॉक में सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। जो चिंता का विषय बना हुआ है। जहां कुछ दिन पहले ही नेशनल हाईवे 30 पर जगतरा मंदिर के पास 11 लोगों की मौत से बालोद ही नहीं पूरा छत्तीसगढ़ दहल गया था तो अब उसके दूसरे दिन ही पति-पत्नी की मौत से एक बार फिर शोक का माहौल नजर आ रहा है। तेज रफ्तार वाहन लोगों की जान ले रहे हैं। धनेली के रहने वाले दंपति को किस वाहन ने टक्कर मारी इसका भी अब तक पता नहीं चल पाया। गुरुर पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। प्रार्थी लोकेश चौधरी निवासी धनेली ने बताया 04 मई को मेरा छोटा भाई केशव चौधरी व बहू ममता चौधरी घर के मोटर सायकल हीरों होंडा SS क्रमांक CG/05/1027 से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गुरूर गये थे। जो शादी समारोह में शामिल होने पश्चात धनेली घर वापस आने रात्रि करीबन 12 बजे मोटर सायकल से मेरा भाई व बहू निकले थे। तभी ग्राम बोरतरा गुलेश्वर सिन्हा के बोरपंप के सामने धनेली रोड के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन के चालक के द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाते मेरे भाई केशव चौधरी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर दुर्घटना कर भाग गया । जिसे वाहन 108 एंबुलेंस वाहन से सीएचसी गुरूर ईलाज हेतु भर्ती किये। जहां गंभीर चोट लगने से ईलाज दौरान मेरे भाई केशव चौधरी व मेरी बहू ममता चौधरी की मौत हो गई है ।

इधर परिजनों से की विधायक ने मुलाकात

विधायक संगीता सिन्हा भी शनिवार को ग्राम धनेली पहुँच कर गुरुवार रात को ग्राम बोरतरा के पास हुए हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में मृत चौधरी दंपति के प्रति दुःख व्यक्त की। उनकी पुत्री को 50 हजार रु की सहायता राशि दिलाई। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए उनके पुत्र एवं पुत्री को आगे भी हर सम्भव मदद करने आश्वस्त की। इस विकट घड़ी में तात्कालिक सहयोग के लिए परिजनों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page