जांच ऑन दी स्पॉट : राज्य स्तरीय टीम ने किया जल जीवन मिशन के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण, ग्रामीणों को देनी होगी मटेरियल की पूरी जानकारी

बालोद। प्रत्येक घर में पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना जल जीवन मिशन का निरीक्षण करने राज्य की टीम आज रविवार को बालोद जिला पहुंचे निरीक्षण में मुख्य रूप से कार्यपालन अभियंता श्री एस. एन पांडे एवं स्टेट कंस्लटेंट नित्यानंद हलदार रहे ।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर. के. धनंजय ने बताया कि टीम आज सुबह डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम मनकी (क), गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम परसवानी , चौरेल ,बालोद विकासखंड के ग्राम बेलमांड, डौंडी विकासखंड अंतर्गत ग्राम दानीटोला पहुंचे। उक्त ग्रामों में टीम ने टंकी निर्माण, पाइप लाइन विस्तार एवं गहराई, पाइप की गुणवत्ता , स्टैंड पोस्ट की तकनीकी माप के साथ साथ आईएसए एवं टी पी आई के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही टी पी आई एवं आई एस ए एजेंसी को स्टैंड पोस्ट की माप, निर्माण में उपयोग होने वाले रेती, गिट्टी, सीमेंट की पर्याप्त मात्रा, घरों में सोख्ता गड्ढा, कीचन गार्डन, जन जागरूकता, कैपेक्स, ओपेक्स की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिऐ निर्देशित किए। निरीक्षण पश्चात सभी विभागीय अधिकारियों, निर्माण एजेंसी,टी पी आई एजेंसी की बैठक ली गई। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री के के लिम्जे, श्री नितीन ठाकुर, श्री एस आर ठाकुर, उप अभियंता श्री चंद्रहास चंद्रवंशी, श्री अनुज भुवार्य, श्रीमती योगेश्वरी जोशी, श्रीमती प्रियंका ठाकुर, श्रीमती तृप्ति ठाकुर ,जिला समन्वयक मिथलेश कुमार, श्री योगेंद्र अंधारे, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

You cannot copy content of this page