अच्छी पहल: कोरोना ने छीन ली थी दो जिंदगी, इस बेटे ने पिता और चाचा के पुण्यतिथि पर किया रक्तदान, दूसरों को भी किया प्रेरित
बालोद। ग्राम पैरी के रहने वाले मनीष सेन ने अपने पिता और चाचा के पुण्यतिथि पर रक्तदान करते हुए समाज को कठिन समय में भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि उन्होंने कोरोना काल में अपने पिता मनोज कुमार सेन और चाचा दिनेश कुमार सेन को खोया था। 24 अप्रेल को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि थी।
मनीष सेन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हैं। पिता व चाचा के याद में उन्होंने चौथी बार रक्तदान किया तथा लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। बालोद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में उन्होंने रक्तदान किया उन्होंने कहा रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी दे सकते हैं।