निपानी की गोमती साहू का निधन
बालोद। ग्राम निपानी की रहने वाली गोमती बाई साहू का निधन 22 अप्रैल शनिवार को हो गया। जिनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। वे कोल्हू राम साहू की पत्नी, छन्नू, दिलीप और अश्वनी साहू की माता और राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नूतन साहू की दादी थी। जिनका संपूर्ण कार्यक्रम 26 अप्रैल बुधवार को निपानी में रखा गया है।