निपानी में कबड्डी एवं सैनिक सम्मान समारोह 17 अप्रैल को
बालोद। ग्राम निपानी में शिवशक्ति कबड्डी टीम एवं राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता एवं सैनिक सम्मान समारोह 17 अप्रैल सोमवार को आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹5001 द्वितीय पुरस्कार ₹3001 एवं तृतीय पुरस्कार ₹2001 है। आकर्षक बेस्ट रेडर गिफ्ट ,बेस्ट आकर्षक पुरस्कार, डिफेंडर गिफ्ट, बेस्ट ऑलराउंडर गिफ्ट दी जाएगी। आयोजक समिति के कप्तान योगेंद्र कुमार ,उप कप्तान यश कुमार,अध्यक्ष मोकेश कुमार, उपाध्यक्ष नूतन कुमार ,कोषाध्यक्ष खिलेन्द्र कुमार ,सचिव सूर्यकांत सह सचिव भूपेंद्र कुमार एवं सदस्यगण अनिकेत, जीतू ,तेजू यादवेंद्र हेमंत एवं अन्य सदस्यगण कार्यक्रम में अपनी योगदान दे रहे , जिसमें प्रवेश शुल्क ₹201 रखा गया है, उक्त जानकारी ईश्वर लाल गजेंद्र ने दी।