जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल को ग्रामसभा का आयोजन
कलेक्टर ने दिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद ।
बालोद जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में शुक्रवार 14 अप्रैल को ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 06 में ग्रामसभा का प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने के प्रावधान के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त एवं 02 अक्टूबर के अतिरिक्त प्रतिवर्ष जून एवं नवंबर में सुविधाजनक तिथियों में प्रत्येक ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने सभी संबंधितों को 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्रामसभा के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।