भूनेश्वर के क़ातिल फाँसी की माँग पर भाजयुमो ने मुख्यमंत्री गृहमंत्री का फूंका पुतला
बालोद। बेमेतरा जिला बिरनपुर मामले में भूनेश्वर साहू के आरोपियों को फ़ास्टट्रैक कोर्ट से फाँसी देने की माँग को लेकर युवाओं ने जमकर हल्ला बोला. मामले में प्रदेश सरकार के लचर कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, अपराधियों और अपराध को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बालोद के कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौक में भूपेश बघेल और ताम्र्ध्वज साहू, रविंद्र चौबे के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला जलाया।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे ने कांग्रेस सरकार जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है लगातार छत्तीसगढ़ में हिंदू समाज के ऊपर लगातार हमला हो रहा है और सरकार हमला करने वाले को संरक्षण देने का काम करती है.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे ने इस हिंसा के पीछे लव जिहाद बताया है.
उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां लव जिहाद चल रहा है. लेकिन पुलिस ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बिगड़ रहा है ।
भाजपा जिला मंत्री शरद ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी(भाजयुमो जिला महामंत्री) विकास जैन, सह प्रभारी(भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष) संजय साहू, संदीप सिन्हा (जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी बालोद) शहर मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, कमल पंपालिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिकांत निषाद, भूपेन्द्र श्रीवास, पंकज चौधरी, एकांत पवाँर, सोनू ठगेल,, अनूप देशमुख, श्यामसुंदर साहू, भाजयुमो बालोद शहर अध्यक्ष रौनक़ कत्याल,भाजयुमो अध्यक्ष दल्ली मंडल संजीव सिंह, भाजयुमो अर्जुन्दा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र साहू ग्रामीण मंडल बालोद पार्थ साहू, भाजयुमो ग्रामीण महामंत्री कुलदीप यदु,शहर भाजयुमो महामंत्री राहुल साहू कमल बजाज तुषार ढीमर जय लूला आदित्य ध्रुवे टामन साहू खमन साहू कुमास्कर साहू