निःशुल्क CGPSC की कोचिंग लीड-36 के लिए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 32 केन्द्रों के साथ बालोद में भी हुआ सम्पन्न

बालोद। नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन के माध्यम से प्रदेश के वंचित पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग लीड-36 कार्यक्रम हेतु चयन परीक्षा प्रदेश के 32 केन्द्रों(31 जिलों मुख्यालयों) में रविवार को सम्पन्न हुई| Lead-36 की इस परीक्षा में पुरे प्रदेश में 1396 छात्र-छत्राए सम्मिलित हुए| वही बालोद जिला में स्थित परीक्षा केंद्र गुरुकुल विद्यापीठ में 83 पंजीकृत विद्यार्थी मे से 76 विद्यार्थी सम्मिलित हुए संस्था लीड-36 प्रोग्राम के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों ,दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभावान किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के ग्रेजुएट युवाओं का चयन कर 1 वर्ष की निःशुल्क कोचिंग एवं लाइब्रेरी के साथ ही आवासीय व्यवस्था भी प्रदान करती है।

जिससे ऐसे छात्र-छात्राओं को भी सिविल सेवा परीक्षा pass करने और अधिकारी बनने के अवसरों में समानता की प्राप्त हो सके| लिखित परीक्षा में चयन के बाद साक्षात्कार के चरण के उपरांत पुरे प्रदेश 70 प्रतिभागियों चयन कर 15 मई से कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी|

पुरे प्रदेश में सामाजिक कार्यों से जुड़े विभिन्न व्यक्तियों, अनेक संस्थाओं(NGO), विभिन्न संगठनो एवं राज्य सेवा योजना(NSS) के सक्रिय प्रभारियों,स्वयंसेवकों के सहयोग से लीड-36 परीक्षा का आयोजन पुरे प्रदेश में 32 स्थानों पर किया जा सका है| परीक्षा के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर संस्था ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Lead-36 के सम्बंधित ?:

किसी भी वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए मुख्य चुनौती सामाजिक-पूंजी(Social Capital) का अभाव होना ही माना गया है जिस वजह बहुत से मेधावी और प्रतिभावान छात्र आर्थिक सहयोग के बावजूद, अपने आस पास सही मार्गदर्शन एवं प्रेरणा में कमी तथा व्यक्तिगत चुनौतियों को पहचान कर उन पर कार्य न कर सकने के कारण छत्तीसगढ़ पीएससी जैसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओ में पीछे रह जाते है| Lead-36 कार्यक्रम का मूल उद्देश कोचिंग के साथ-साथ परीक्षा की वर्तमान मांगो के अनुरूप छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर मार्गदर्शन और सलाह (mentoring) आधारित तैयारी करवा कर सक्षम बनाना है|

नेतृत्व साधना केंद्र के बारे में ?:

यह युवाओं के द्वारा ही रायपुर में वर्ष 2020 से शुरू किया गया एक गैर-लाभकारी सामाजिक संस्थान है| यह केंद्र वर्ष 2012 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है, के लम्बे अनुभवों से प्रेरित होकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू किया गया है|
बालोद जिला स्थित गुरुकुल विद्यापीठ परीक्षा केंद्र में परीक्षा संयोजक रघुनंदन गंगबोईर गुरुकुल विद्यापीठ संचालक कमल नारायण साहू एवं परीक्षक के रूप में नेतृत्व साधना समूह के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व वर्ष में ऐसी परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित एवं एसआई परीक्षा के फ्री टेस्ट में चयनित कुमारी रोशनी सोनवानी , संदीप दुबे जितेंद्र सोनी एवं राजीव नयन शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page