इस गांव में बंदरों ने किया लोगों का जीना हराम, घर की छत और बाड़ियों में घुस रहे, खाद्य सामग्री भी कर रहे चौपट, डीटीएच से कर रहे छेड़खानी

बालोद। बंदरों के उत्पात से हर कोई हलाकान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला ग्राम भोईनापार में सामने आया है। जहां इन दिनों ग्रामीण बंदरों के उत्पात से काफी तंग आ चुके हैं। घर पर रहते हैं तो खिड़की दरवाजे बंद करने पड़ते हैं। उनका कोई ठिकाना नहीं है कब घर में घुस जाए और छत पर कई घरों में तोड़फोड़ मचा रखे हैं। खास तौर से डीटीएच कनेक्शन को तहस-नहस कर रहे हैं। कई घरों के छत पर सुखाने रखे खाने के सामान को चट कर रहे। बाड़ियों में सब्जी को नुकसान पहुंचा रहें हैं। सब ओर से लोगों को आर्थिक मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही है।

You cannot copy content of this page