शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी महाविद्यालय बालोद के विधि संकाय के द्वारा ग्राम ओरमा में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

बालोद। आज शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रद्धा चंद्राकर की प्रेरणा से विधि विभाग द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम ओरमा जिला बालोद में किया गया जिसमें ग्राम वासियों को विधि विभाग के प्राध्यापको एवम छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कानूनों के बारे में बहुत ही सरलता से जानकारी दी गई। तथा इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा पूछें गए प्रश्नो का भी संतोषजनक उत्तर दिया गया।

इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेश पांडेय ने संपत्ति विधि, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर विधि विभाग के सहायक अध्यापक श्रीमती स्वाति वैष्णव तथा सहायक प्राध्यापक डॉ जे के पटेल अतिथि व्याख्याता पूनमचंद गुप्ता , सुश्री पूजा ठाकुर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस आयोजन के लिए ग्राम के सरपंच एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ एवम उनके सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ।

You cannot copy content of this page