अदानी – मोदी रिश्ते के सवाल के बाद जल्दबाजी में खत्म की राहुल गांधी की सदस्यता : चंद्राकर
लगाया आरोप :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सुरेगांव स्थित शिवाजी भवन में की पत्रकार वार्ता
देवरीबंगला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्र आडनी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है। क्योंकि उन्होंने लोकसभा मैं अदानी के बारे में सवाल किया था। राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रियों द्वारा हमला किया गया। यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय चंद्राकर ने शिवाजी भवन सुरेगांव में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर को राहुल गांधी ने दो लिखित अनुरोध किए की उनको संसद में जवाब देने दे। इसके बाद तीसरी बार उन्होंने स्पीकर से मीटिंग भी की पर तीनों अनुरोध के बावजूद उन्हें संसद में बोलने का अवसर देने से इनकार कर दिया। इससे पता चलता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो।
कांग्रेस् ओबीसी को देती है महत्व :- पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाने की घटिया चाल स्पष्ट हताशा साबित हुई है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान मैं पूछा था कि कुछ चोरों का एक ही उपनाम (नीरव मोदी ललित मोदी और नरेंद्र मोदी) क्यों हैं। उन्होंने ऐसा नहीं कहा है कि सारे मोदी चोर है उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया। दूसरा ना तो नीरव मोदी और ना ही ललित मोदी ओबीसी है और उनकी जाति जो भी हो क्या उन्होंने धोखाधड़ी नहीं कि। भाजपा धोखेबाजो और भगोङो को क्यों बचा रही है। कांग्रेस पार्टी में दो ओबीसी मुख्यमंत्री है।
ध्यान भटकाने के लिए झूठे हथकंडे अपना रही भाजपा :- संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि सरकार ने दावा किया कि राहुल गांधी ने विदेशी ताकतों से लंदन में भारत की मदद करने के लिए कहा जो की पूरी तरह झूठा है। अगर कोई उनके वक्तव्य को ध्यान से देखें तो उन्होंने कहा था कि यह भारत का अंदरूनी मामला है। हम स्वयं इसका हल निकालने में सक्षम हैं। संसदीय सचिव ने कहा कि भाजपा अब झूठा हवा खड़ा कर रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी से एक सवाल किया था।
कांग्रेस ओबीसी को देती है महत्व :- प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाने की घटिया चाल स्पष्ट हताशा साबित हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान मैं यह पूछा था कि कुछ चोरों का एक ही उपनाम (नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी) क्यों है। सारे मोदी चोर है। उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया ना तो नीरव मोदी और ना ही ललित मोदी ओबीसी है। और उनकी जाति जो भी हो क्या उन्होंने धोखाधड़ी नहीं की। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, जागृत सोनकर, चंद्रहास देवांगन, कोदूराम दिल्लीवार, संतुराम पटेल, प्रमोद दुबे उपस्थित थे।