भव्य होगा कुसुमकसा हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन, श्री राम जानकी सेवा समिति और सर्व हिंदू समाज जुटा तैयारी में

दल्लीराजहरा। राम जानकी सेवा समिति और सर्व हिंदू समाज के द्वारा 6 अप्रैल को हर्षो उल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

सुबह 10 बजे से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा पाठ हनुमान मंदिर के पुजारी श्री लखन गिरी गोस्वामी जी द्वारा किया जाएगा। आयोजन सीमित के अध्यक्ष मंजू धनकर जी राम जानकी सेवा समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सिन्हा ने बताया की हम सभी हिंदू समाज मिलकर कल हनुमंत जी महराज का जन्मोत्सव बड़ा भव्य आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा पूरे कुसुमकसा में रैली के माध्यम से निकलेगी। रैली में राम लखन हनुमान जी की भव्य झाकी अवघड़ झाकी रिलो मांदारी राउत नाचा डीजे धुमाल और पूरे भक्तो के लिए आसमान से पुष्प वर्षा की व्यस्था रहेगी। जगह जगह भक्तजनों के लिए शरबत चाय की व्यवस्था रहेगी और शोभा यात्रा के समापन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया है। सभी के लिए भंडारा प्रसाद का आयोजन है ।हम सभी से आग्रह करते है कि आप अपने परिवार सहित इस आयोजन की शोभा बढ़ाए। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाज के अध्यक्ष राम जानकी सेवा समिति के सभी पदाधिकारी ग्राम के गणमान्य भव्य बनाने के लिय तैयारी में जुटे हुए है।

You cannot copy content of this page