पाटेश्वर धाम में ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा एवं विष्णु महायज्ञ 7 अप्रैल से

संत बालक दास ने दिए नगर वासियों को आमंत्रण…..

बालोद। जामडी पाटेश्वर धाम में होने वाले ब्रह्मा वैवर्त पुराण कथा एवं नव कुंडली विष्णु महायज्ञ के लिए श्री जामडी पाटेश्वर धाम

के संत श्री रामबालक दास महात्यागी बालोद पहुंचकर नगर वासियों को इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया ।

इस संबंध पर संत बालक दास जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है सनातन संस्कृति अध्यात्म पर छत्तीसगढ़ की विशेष आस्था है ।श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संस्थापक परम पूज्य सदगुरुदेव श्री राजयोगी बाबा जी की प्रथम पुण्यतिथि के पावन अवसर पर दिनांक 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक कथा कार्यक्रम आयोजित है। जिसमे छत्तीसगढ़ में पहली बार अनंत विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य व्यासपीठ पर 7 दिन प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 तक कथा सुनाएंगे इस आयोजन में कथा यजमान बनकर पुण्य भागीदारी बन सकते हैं, अतः समस्त नगरवासियों सपरिवार को सादर आमंत्रित किए हैं।

You cannot copy content of this page