जिला ठेठवार समाज के वार्षिक अधिवेशन में जुटे समाज के लोग
जिला यादव ठेठवार समाज दुर्ग नगर का अभिनव आयोजन
दुर्ग // जिला यादव ठेठवार समाज दुर्ग नगर का वार्षिक अधिवेशन, पारिवारिक मिलन व सम्मान समारोह गोंडवाना भवन सिविल लाइन दुर्ग में हुआ इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे। इसमें पहुंचे अतिथियों व समाज प्रमुखों ने सामाजिक एकता पर जोर दिया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं समाज के होनहार विद्यार्थियों, डॉक्टरो, पुलिस, वरिष्ठजनो को पौधा, श्रीफल व गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने समाजिक संगठन के मजबूती के लिए समाज में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया। विशिष्ट महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयोजन की सराहना की। सभापति राजेश यादव ने समाज के लोगों के शैक्षणिक व आर्थिक विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। छग स्काऊट गाइड के पूर्व आयुक्त गजेन्द्र यादव यादव समाज के गौरवशाली इतिहास को सामने रखते हुए कहा कि हमारे अराध्य भगवान श्रीकृष्ण के भक्त पूरे विश्व भर में जिनके हम वंशज है। उन्होंने समाज के इस गौरव को बनाए रखने की बात की। दुर्ग राज ठेठवार समाज के राज अध्यक्ष नंदझरोखा यादव द्वारा सफल आयोजन पर समाज के लोगों को बधाई दिया गया। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव व प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललिता यादव समाज में युवाओं व महिलाओं की भागीदारी पर बात रखते हुए कहा कि समाज के लोग अब जागरूक व संगठित हो रहे हैं। इस दौरान चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता राज्य अलंकरण से सम्मानित रोमशंकर यादव, युवा प्रकोष्ठ महासचिव नरोत्तम यादव आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एल्डरमैन मनीष यादव, महेश यादव, पार्षद विधि यादव, बबीता गुड्डू यादव, जीत हेमचंद यादव, मुकेश यादव, राष्ट्रपति पुरस्कृत कलीराम यादव मौजूद थे।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना से हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिकेत यादव व आभार प्रदर्शन समाज के जिला अध्यक्ष गोविन्दा यादव ने किया। इस दौरान राधेलाल यादव, श्रीकांत यादव, महेश ठेठवार, पुनीत यादव, आशीष यादव, सविता यादव, मिथला यदु, सरोज यदु, वसुंधरा यादव, पुष्पा यादव, डॉ.रानु यदु, संध्या यादव, आराधना यादव, हेमलता यादव, कल्पना यादव, गोमती यादव, पार्वती यादव, शीला यादव, शिखा यादव, शिवानी यादव, जयेन्द्र, मोहन यादव, ऋषि यादव, सुरेश यादव, रोशन यादव,आर्याहिंद यादव, ईश्वरी यादव, परमानंद यादव, आनंद यादव, मेघराज यादव, अशोक यादव संतोष यादव, बलराम, जागेश यादव, तिलक यादव, नीरज यादव, धन्ना यादव, अनिल यादव, अविनाश यादव, रिंकू यादव, नंदलाल यादव, रमेश यादव सहित बड़ी संख्या में यादव ठेठवार समाज के लोग मौजूद थे।