पुलिस को बनाया अपहरण के आरोपी ने अप्रैल फूल,,,शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार, पुरूर थाने की घटना
बालोद। एक बार फिर पुलिस की निगरानी को चकमा देकर आरोपी के भागने की घटना सामने आई है। हालांकि घटना एक अप्रैल यानी अप्रैल फूल वाले दिन की है। आरोपी का पता नही चलने के बाद पुरूर थाने में मामला दर्ज होने पर इसका खुलासा हुआ है। आरोपी धमतरी जिले के मेचका थाना से संबंधित है। जिसे पुलिस अपहरण के आरोप में पकड़ कर दूसरे जिले से धमतरी के जा रही थी। इस बीच आरोपी पुरूर थाना क्षेत्र के कोचवाही के पास शौच जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक धारा- 363 भा0द0वि0 के संदेही आरोपी सुरेश मरकाम निवासी कसलोर थाना मेचका के द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर पुरूर थाना में धारा 224 का केस दर्ज हुआ है। सउनि चंद्रशेखर गेड़ाम वर्तमान में थाना मेचका के अनुसार अप0क्र0-02/2023 धारा- 363 भा0द0वि0 के अपहृता कु0 रानी निषाद उम्र 16 साल 04 माह 20 दिन निवासी कसलोर थाना मेचका जिला धमतरी की पतासाजी हेतु 01 अप्रैल 2023 को सुबह करीबन 05.00 बजे हम0स्टाफ प्र0आर0 232 खिनेश साहू, आर0 858 दीपक साहू, स0आर0 69 भोजराम प्रजापति, मय अधिग्रहित वाहन क्रमांक सीजी 05 ए.एन. 6118 के चालक चम्पालाल बघेल के साथ सायबर सेल धमतरी से प्राप्त लोकेशन के आधार पर अपहृता एवं संदेही के पता तलाश पर नारायणपुर जिला नारायणपुर पहुंचे थे। जहां पर पुछताछ करने पर सायबर सेल द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर के लोकेशन पर अपहृता कु0 रानी निषाद संदेही सुरेश मरकाम के साथ नवनिर्मित कांग्रेस भवन नारायणपुर के पास पुराने कांग्रेस भवन में ठेकेदार लोकेश साहू पिता विसम्भर साहू उम्र 34 वर्ष वार्ड नं. 03 गुण्डरदेही रामसागर पारा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद हाल पता सिधोरीतराई वार्ड नं. 05 नारायणपुर के अंदर में काम करते मिले। जिन्हें ठेकेदार को हालात बताकर समक्ष गवाहन आकाश यादव पिता सुंदर यादव उम्र 22 वर्ष गुण्डरदेही वार्ड नं. 03 शांति नगर गुण्डरदेही जिला बालोद वर्तमान पता तहसील पारा नारायणपुर थाना नारायणपुर जिला नारायणपुर के समक्ष अपहृता का बरामदगी पंचनामा तैयार कर संदेही सुरेश मरकाम पिता रैनू मरकाम उम्र 24 वर्ष निवासी कसलोर थाना मेचका से बरामद कर अन्य कार्यवाही महिला अधिकारी से कथन कराने एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर धमतरी महिला सेल प्रभारी से कथन कराने धमतरी ले जाने निकले थे। एन.एच.30 ग्राम कोचवाही पहुचने पर संदेही मुझे बहुत जोर से पेट में दर्द हो रहा है शौच लगा है, कहने पर थोड़ा आगे मरकाटोला घाटी के नीचे रोड़ किनारे तालाब के पास संदेही को शौच कराने हम0 स्टाफ 232, 858 गये शौच करने पश्चात हाथ धोते समय अचानक भागकर तालाब की उंची मेड़ को लांघते जंगलों का फायदा उठाकर जंगल की ओर करीब 3-4 बजे के मध्य भाग गया। जंगल में काफी पीछा किये कोई पता नही चला।