प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्राप्त करने हेतु ई-केवायसी कराना अनिवार्य

शत प्रतिशत किसानों का ई-केवायसी करने 03 अप्रैल को किया जाएगा शिविर का आयोजन

बालोद ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में प्रदान की जाने वाली 06 हजार रुपये की राशि प्राप्त करने के लिए सभी पात्र किसानों को ई-केवायसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया इसके लिए प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर भी ई-केवासी अपडेट के लिए आॅप्शन दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि ई-केवायी कराने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं प्रधानमंत्री पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है। पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ ले रहे जिले के पात्र किसानों की संख्या 01 लाख 28 हजार 234 हैं। जिसमें से अब तक 01 लाख 18 हजार 974 किसानों का ई-केवायसी पूर्ण हो चुका है। बालोद जिले के किसानों का ई-केवायसी का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जिले के शेष विकासखण्डों के शत प्रतिशत किसानों के ई-केवायसी करने हेतु सोमवार 03 मार्च को तहसील स्तर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आगामी किश्त के पूर्व किसानों के ई-केवायसी, आधार सीडिंग, लैण्ड सीडिंग का कार्य पूर्ण होने पर ही किश्त की राशि प्रदान की जा सकेगी। इसके साथ ही आधार कार्ड नंबर का सत्यापन नहीं कराने वाले कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त की राशि प्रदान करना संभव नहीं होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी किसान भाईयों से अनिवार्य रूप से ई-केवायसी, आधार सीडिंग एवं लैण्ड सीडिंग का कार्य शीघ्र कराने की अपील की गई है।

You cannot copy content of this page