दोस्त की पत्नी से शराब पीने मांगा था पैसा, नही देने पर गला दबाकर हत्या, जेवर लूटकर हुआ फरार, अब हुआ आरोपी गिरफ्तार
बालोद। कोटेरा में हुई एक महिला के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 15 मार्च को मृतिका नेहा सिन्हा पति डोमेन्द्र सिन्हा, निवासी कोटेरा थाना लोहारा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाये जाने पर घटना स्थल प्रार्थी डोमेन्द्र सिन्हा निवासी कोटेरा के निवास पर पुलिस पार्टी पहुंचकर मौकर निरीक्षण उपरांत मौके पर ही देहाती मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही के दौरान मृतिका के शव का पंचनामा कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री दीपिका देहारी से कराई गई थी
तथा घटना स्थल निरीक्षण तथा जांच कार्यवाही हेतु राजनांदगांव से डॉग स्कॉट एवं भिलाई से एफएसएल युनिट के डॉ. श्री पटेल को मौके पर बुलाया गया था। शव के पी०एम० उपरांत पी०एम० रिपोर्ट में डॉक्टर की टीम द्वारा मृतिका की मृत्यु श्वांस नली टुटने से होना तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाने से मृत्यु होना लेख किये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर प्रार्थी डोमेन्द्र सिन्हा का हेलपर महेश उर्वशा पर घटना कारित करने का संदेह होने पर l
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्देश पर घटना के एक दिन बाद ही एक विशेष पुलिस टीम बनाकर आरोपी के पता तलाश हेतु गोंदिया, नागपुर महाराष्ट्र भेजा गया था। जो उक्त पुलिस टीम द्वारा संदेही आरोपी को तीन दिवस तक लगातार पता तलाश की गयी थी। दिनांक 30 मार्च 2023 को रात्रि लगभग 01:00 बजे पुलिस अधीक्षक को सुचना प्राप्त हुई थी कि प्रकरण का संदेही दुर्ग बस स्टेण्ड में देखा गया है। सूचना पर रात्रि में ही थाना लोहारा एवं सायबर सेल से एक टीम दुर्ग रवाना कर संदेही / आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लोहारा वापस आये थे पुछताछ पर आरोपी ने अपराध कबुल करते हुए घटना क्रम को इस प्रकार बताया है। घटना दिनांक 15.03.23 के 03 दिन पूर्व से ही आरोपी मृतिका के पति डोमेन्द्र सिन्हा के साथ ट्रक में हेल्परी का काम कर रहा था। दिनांक 14.03.23 को आरोपी ज्यादा शराब सेवन कर लेने के कारण वह डोमेन्द्र सिन्हा के साथ ट्रक में नहीं गया। प्रातः आरोपी पुनः शराब पीकर मृतिका के घर आया एवं मृतिका से पति डोमेन्द्र सिन्हा के संबंध में पुछताछ कर मोबाईल से आरोपी एवं मृतिका दोनों डोमेन्द्र सिन्हा से बात किये तब डोमेन्द्र सिन्हा स्वयं को अर्जुन्दा में पहुंचना बताया था। उसी समय आरोपी द्वारा मृतिका से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। मृतिका द्वारा पति के आने पर पैसे लेने की बात कहने पर आरोपी उत्तेजित होकर मृतिका के साथ झुमा झपटी करने लगा। मृतिका के मना करने के बाद भी आरोपी कमरे के अंदर घुसकर आलमारी खोलने का प्रयास कर रहा था तब आरोपी मृतिका को जमीन में पटककर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। मृतिका के मृत्यु होने उपरांत आरोपी आलमारी में रखे पैसे 10,000/- रू. नगद एवं कुछ गहनों को लेकर फरार हो गया था। घटना कारित करने के बाद आरोपी पहले अपने मो0सा0 से कोटेरा स्थित देवांगन मोबाईल दुकान में जाकर अपने गिरवी रखे 2 मोबाइलों को 800/- रू में छुड़ाया तथा फिर मो0सा0 से शराब भट्ठी आकर शराब पिया फिर मो0सा0 को संबलपुर के एक गली में छोड़कर बस से राजनांदगाँव फिर ट्रेन से गोंदिया, नागपुर, चंद्रपुर, इटारसी आदि जगह जाकर लगातार शराब पीकर पैसे खत्म होने पर दिनांक 30.03.2023 को दुर्ग आया था। आरोपी ने मृतिका की हत्या करना कबुल करते हुये लूटे गये गहने जिसमें 06 जोड़ी चांदी के पायल, 01 जोड़ी चांदी के बिछिया, 01 जोड़ी चांदी के कंगन, 01 नग लाकेट, जुमला वजनी 299 ग्राम को विवेचना के दौरान पेश करने पर जप्त किया गया है एवं लुटे गये रूपयों को बस व ट्रेन किराया में तथा शराब पीकर खर्च कर देना बताया। मोटर साइकिल जब्त किया गया।