देवरी पुलिस ने लिया जन चौपाल, ग्रामीणों ने सतत पेट्रोलिंग कर अवैध शराब की बिक्री बंद करवाने के लिये दिया पुलिस को धन्यवाद
रिकार्ड कार्रवाई: वर्ष 2023 में कुल 80 प्रकरणों में 80 आरोपियों को अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब ब्रिकी/शराब सेवन करते हुये किया गया गिरफ्तार
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव को देवरी थाना के भंडेरा गांव के ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन में थाना देवरी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने/परिवहन करने तथा शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर निरीक्षक अरूण नेताम थाना प्रभारी देवरी के नेतृत्व में थाना देवरी क्षेत्र में लगातार आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी तारतम्य में ग्राम भंडेरा में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद द्वारा ग्रामीणों के मध्य जाकर जन चौपाल लगाया गया।
जहां पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई ग्रामीण महिलाओं द्वारा महिला कमांडो में शामिल होने की इच्छा भी जाहिर की गई। ग्रामीणों को पुलिस ने अपने नंबर भी बांटे तथा किसी प्रकार की भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने हेतु समझाइश दी गई।ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा की जा रही सतत पेट्रोलिंग तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने पुलिस को आभार भी ज्ञापित किया। जन चौपाल के दौरान निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, उपसरपंच व सभी पंच एवं भंडेरा गांव के ग्रामीण और देवरी थाने के स्टाफ मौजूद रहे। ज्ञात हो बालोद जिले के थाना देवरी द्वारा माह जनवरी /फरवरी/ मार्च 2023 तक जिले में सबसे ज्यादा कुल 80 प्रकरणों में 80 आरोपियों को अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब ब्रिकी/शराब परिवहन/शराब सेवन करते हुये को आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। थाना देवरी क्षेत्रांतर्गत में अवैध शराब ब्रिकी के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी तथा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गुंडा फाइल खोलने की विभागीय कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।