गंगा मैय्या मंदिर और मेला स्थल में संदेहियो पर सादी वर्दी में नजर रख रही है पुलिस

मेला ड्यूटी में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने ड्यूटी स्थल पर ड्यूटी करने के दिया दिशा निर्देश

गंगा मैया मंदिर परिसर में पुलिस है तैनात, सीसी टीवी के माध्यम से भी रखी जा रही है लोगों पर नजर

बालोद। पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर द्वारा गंगा मैय्या मंदिर झलमला एवम मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये पुनः पुलिस ब्रीफिंग किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं/आम नागरिकों से समन्वय बनाकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन सकुशल रूप से शिष्टाचार को ध्यान में रखते हुए करने की दी गई समझाइश।

पंचमी और अष्टमी तिथि को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, आम नागरिको एवं दर्शनाथिर्यो की भीड़-भाड़ की संभावना होने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियमित पैदल पेट्रोलिंग करने और रोड में यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग व्यवस्था में लगे

जवानों को सड़क किनारे रखे वाहनो को हटाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने सादी वर्दी में ड्यूटी लगाने तथा समस्त पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने ड्यूटी स्थल पर ड्यूटी करने दिशा निर्देश दिया गया और बालोद पुलिस का अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है जिसमें लगातार सायबर ठगी अभिव्यक्ति एप के संबध में यात्रियो को जानकारी दिया जा रहा है।

कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9479191160 थाना कोतवाली 9479192038 में सूचना दे।

ब्रीफिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक मधुसूदन नाग , यातायात प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी और लाइन स्टॉप उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page