दंतेश्वरी मंदिर जुन्ना पानी में 101ज्योति कलश प्रज्वलित

बालोद। वनांचल में आश्रित ग्राम जुन्ना पानी के मां दंतेश्वरी मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र में भक्तों के द्वारा आस्था के दीप जलाए हुए हैं। इस मंदिर में दोनों नवरात्र में जोत जवारा स्थापित की जाती हैं यह मंदिर इस छेत्र में आस्था के केंद्र के रूप में बरसो से विख्यात हैं।

पर्व में इस मंदिर में आस पास के 12 गावों के लोग पूजा अर्चना करने के लिए एवम् मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु यहां पहुंचते हैं। इसी कारण मा दंतेश्वरी को बर गहिन के नाम से भी जाना जाता हैं प्रत्येक नवरात्र में आस पास के गांवों के लोग मां के दरबार में जस गायन करके अपनी इच्छा भक्ति प्रकट करते है। मंदिर गांव के पूर्व दिशा में 1किलोमीटर की दूरी में स्थित हैं। सुबह शाम गांव के बच्चे बुजुर्ग नव जवान एवम् महिलाए मां के दरबार में पहुंचते हैं यहां नित्य हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। मंदिर के विकास में शासन की सहयोग भी इच्छा अनुकूल बनी हुई है। इस मंदिर के मुख्य पुजारी श्री धनेश राम कुंजाम ,सहयोगी श्री धनीराम खांडेकर ,श्री माखन कोर्राम ,मोहन लाल साहू ,कनक कुमार साहू , लखेंद कुमार साहू , टेमन लाल खांडेकर ,भोला राम कुलदीप जी है। मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष श्री धनशाय साहू जी , कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार उर्वाशा जी सचिव श्री शंख कुमार नायक जी एवम् अन्य 6सदस्य हैं। मंदिर के सम्पूर्ण कार्यों का संरछन कर्ता श्री चन्द्र शेखर सुकतेल ग्राम पटेल ,श्री बिरझू राम खांडेकर ग्रामीण अध्यक्ष ,श्री त्रिलोचन सुक्तेल कोषाध्य्छ जी है। यह जानकारी श्री नारायण ठाकुर ग्रामीण सचिव ने दी।

You cannot copy content of this page