मन की बात का 99 वे कड़ी की प्रसारण रेडियो एवं टेलिवीजन के माध्यम से सुनी
गुरुर। देश के प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का 99 वे एपिसोड बूथ क्रमांक 211 और 213 ग्राम कनेरी में बूथ के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ संलग्न रूप से मन की बात का कार्यक्रम सुना गया जिस बूथ के प्रभारी गुरुर जनपद पंचायत के सदस्य संध्या अजेंद्र साहू और मंडल गुरुर युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू साथ में युवा मोर्चा के साथी भाई राजेंद्र साहू प्रमोद सिंहा दीपक कुंभराज सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।