भाजपा व किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बेमौसम बारिश में प्रभावित फसलों का सर्वे कराए जाने की मांग

बालोद । जिले में लगातार हो रही बेमौसम बरसात से प्रभावित हुई रबि फसलों का सर्वे कराकर पीडि़त किसानो को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत पावर व तोमन साहू के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन साहू की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने महामाहिम राज्यपाल के नाम प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने बताया कि बीते करीब हप्ते भर से जिले में हल्की तेज बेमौसम बारिश हो रही है वहीं कई ईलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे इस समय किसानो के खेतों में खड़ी रबि फसल चना, गूंहू, मटर, तेवरा, लाखड़ी व अन्य दलहन फसलों को काफी नुकसान हुआ है। श्री साहू ने बताया कि जिले के अधिकांश किसानो ने बकायदा प्रीमियम जमाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करा रहा है। लेकिन जरूरत है इस बेमौसम बारिश के बाद बीमा कम्पनियों द्वारा प्रभावित फसलों का मौका मुआयना करने की। ऐसे में भाजपा व किसान मोर्चा ने जिले के किसानो की पीड़ा को समझते हुए प्रशासन को राजयपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रभावित फसल का मौका मुआयना कराकर प्रभावित किसानो को उचित मुआवजा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा प्रीतम साहू पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा अभिषेक शुक्ला जिला उपाध्यक्ष नरेश यादव ठाकुर राम चंद्राकर जिला मंत्री नरेश साहू मंडल अध्यक्ष गण कौशल साहू सुरेश निर्माकर प्रेम साहू राकेश द्वेवेदी कमलेश सोनी नरेन्द्र सोनवानी संतोष कौशिक बिरेंद्र साहू सुरेश जसवाल मनन वोहरा कमल पंपलिया चित्रसेन साहू महेंद्र पीपरे दिनेश साहू सादानंद साहू सहित अन्य भाजपा /किसान मोर्चा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page