प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु 29 मार्च तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित
बालोद। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 29 मार्च 2023 तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र की शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 29 मार्च 2023 को रात्रि 12 बजे तक अपना आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हंै। प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा रविवार 30 अपै्रल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है।