शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय
बालोद। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा द्वारा वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों में 31 मार्च तक शासकीय अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्य जारी रखने के निर्देश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग के अधिनस्थ पंजीयन कार्यालयों के माध्यम से दस्तावेज का पंजीयन भारतीय स्टाम्प अधिनियम एवं पंजीयन अधिनियम के प्रावधानों के तहत करते हुए स्टाम्प एवं पंजीयक शुल्क के रूप में राज्य के शासकीय राजस्व अर्जन करने वाला महत्वपूर्ण विभाग है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है। जिसमें शासकीय अवकाश क्रमशः दिनांक 23 मार्च गुरूवार (चेट्रीचंड्र महोत्सव), 25 मार्च शनिवार, 26 मार्च रविवार एवं 30 मार्च गुरूवार (रामनवमी) कुल चार दिवस शामिल है। शासकीय अवकाश दिवस में पंजीयन कार्यालय बंद रहने से दस्तावेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए उक्त अवकाश के दिवसों में भी पंजीयन कार्यालय चालू रखने तथा नियमित रूप से पंजीयन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।