पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 अंतर्गत छात्रों के बैंक खाता को आधार कार्ड से सीडिंग कराना अनिवार्य
बालोद। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक आनॅलाईन छात्रवृत्ति राशि भुगतान करने हेतु बैंक खाता का आधार कार्ड से सीडिंग किया जाना अनिवार्य है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने पोस्ट मैट्रिक आनॅलाईन छात्रवृत्ति (महाविद्यालयीन स्तर) हेतु पात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से सीडिंग नहीं है, उन्हें संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर बैंक खाता को आधार कार्ड से तत्काल सीडिंग कराने के निर्देश दिए है।