ज्वलंत मुद्दे पर मंत्री हुई गंभीर,दल्लीराजहरा बायपास सड़क निर्माण हेतु सीमांकन कार्य हुआ शुरू

राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है तत्परता से कार्रवाई

बालोद। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेड़िया के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा दल्लीराजहरा शहर में ग्राम जमही से गुटुलमुंडा तक बायपास निर्माण हेतु जमीन सीमांकन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्रीमती भेड़िया ने रविवार 19 मार्च को सिंधु भवन दल्लीराजहरा में व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। मंत्री श्रीमती भेड़िया के निर्देश पर एसडीएम डौण्डी द्वारा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर सात दिवस के भीतर सर्वे रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री के निर्देश पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मंगलवार 21 मार्च को राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन का कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

You cannot copy content of this page