हैंडपंप या फिर कुएं से लाते थे सोरर के लोग पानी, मिलेगा जल जीवन मिशन का लाभ
कलेक्टर पहुँचे जल जीवन मिशन के विकास कार्यों का निरीक्षण करने ग्राम सोरर
कलेक्टर ने बालमुकुंद के घर जाकर टेब वाटर की जांच कर गुणवत्ता को परखा
बालोद। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे घरेलू नल कनेक्शन की स्थिति जानने निरीक्षण हेतु जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा आज विकासखण्ड गुरूर के ग्राम सोरर पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की समूचित उपलब्धता के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली। श्रीमती बिशाखा बाई ने कलेक्टर को बताया कि अब तक हम पानी, दूर हैंडपंप या कुआं से लाते थे। लेकिन जल जीवन मिशन से अब बहुत जल्द ही पानी हमारे आंगन तक पहुंचेगी जिससे हमे कई समस्याओं से निजात मिलेगा समय की भी बचत होगी। जिससे हम खेत खलिहान के अलावा अन्य कामों को भी आसानी से कर सकेंगे। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्राम सोरर में श्री बालमुकुंद सिन्हा के घर पंहुचकर जल जीवन मिशन अंतर्गत टेब वाटर की जांच कर गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने आईएसए की टीम को निर्देशित करते हुए कहा की ग्रामीणों को सोखता गड्ढा, किचन गार्डन, वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूक करें एवं जल संरक्षण के उपायों के संबंध में जानकारी दें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री गंगाधर वाहिले, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत बालोद श्री हेमंत ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर के धनंजय, सहायक अभियंता श्री के के लिमजे, उप अभियंता श्री चंद्रहास चंद्रवंशी, जिला समन्वयक मिथलेश कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।