आम जनता के अधिकार को छीन कर संचालन किया जा रहा है ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत – संध्या अजेंद्र साहू
केन्द्र की 15 वे वित्त की राशि का किया जा रहा बंदर बाट
बालोद/गुरुर। जनपद पंचायत गुरुर की जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत का पूर्ण रूप से संचालन 15 वे वित्त की राशि से हो रही हैं वर्तमान छत्तीगसढ मे कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ को इतना खोखला कर दिया है की छत्तीसगढ की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी है की सरकार गावों के विकास निधि के लिए राशि नहीं दे पा रही है ग्राम पंचायतों के चपराशि के मानदेय देने के लिए पैसे नहीं कार्यालीन कागज पन्ने के लिये पैसे नहीं बिजली बिल के लिए पैसे नही कुर्सी के लिए पैसे नहीं 15 वे वित्त की राशि का दुरुपयोग करवा कर छत्तीसगढ सरकार छत्तीसगढ की जनता के साथ धोखा कर रही है गाव के जनता के आस पास होने वाले छोटे बड़े विकास को अगर रोकने वाले कोई सरकार है तो वह छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल है आज पुरे प्रदेश मे झूठ को बढ़ावा देकर जनता के हक को मारकर सत्ता में काबिज रहने वाले भूपेश जी मै आपको चूँनौती देती हू जवाब हो तो देना आपने साढ़े चार साल में नया स्कूल बनाया और कौन सा नया हॉस्पिटल बनाया, रोड निर्माण किये और किसको नया प्रधानमंत्री आवास दिये, काओन सा गाव, जनपद, जिला मे विकास किये हो जरा बता दो जनता को बस गुमराह किया जा रहा है आने वाले 2023 की चुनाव में यही जनता आपको सबक सिखाने वाली है भूपेश जी छत्तीसगढ मे भाजपा भारी सीटो से बहुमत पाकर फिर सरकार बनाने जा रही हैं l