मनीष साहू की नवरात्रि एल्बम 19 मार्च को होगी रिलीज, कला एवं मनोरंजन में अपनी प्रतिभा निखारते नजर आएंगे कोहंगाटोला के कलाकार

बालोद। छत्तीसगढ़ बालोद जिले के कोहँगाटोला के कलाकार मनीष कुमार साहू इस बार नवरात्री एल्बम मे भिखारी के रोल मे नजर आएंगे ।
कैमरामेन कोमू साहू, किशन साहू, कोमल निषाद
गीतकार एवं गायक गुलाब सिंह देशमुख
विशेष सहयोग दुर्जन साहू (भूतपूर्व सरपंच ग्राम-जुगेरा (बालोद)
Youtube chainl- सपना स्टूडियो सलौनी
डाइरेक्टर एवं कलाकार मनीष कुमार साहू
शूटिंग लोकेशन डोंगरगढ़ बमलेशवरी मंदिर एवं बालोद जिला
गीत मोला बेटा कहिके बुलाले
नवरात्रि मे गीत
मनीष कुमार साहू ने कहा मुझे कलाकारी करने मे कोई शर्म नहीं है ।ज्यादा कुछ नहीं मुझे दर्शकों का प्यार आशीर्वाद मिलता रहे ।मैं दर्शकों मनोरजन के लिए जीवन भर कलाकारी करता रहूंगा।गीत मे माँ के ममता को दर्शाया गया है।

You cannot copy content of this page