बालोद शहर के अज़हर कुरैशी बने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद के जिलाध्यक्ष
बालोद। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ,प्रदेश सचिव आली जनाब फहीम अन्सारी , दुर्ग सम्भाग अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान और दुर्ग संभाग सचिव हाजी जाहिद अहमद खान को सहमति से बालोद शहर निवासी अज़हर कुरैशी को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है
बता दे ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पूरे प्रदेश में खिदमत–ए–खल्क के लिए जनकल्याणकारी बहुमुखी कार्यों से शिक्षा , साक्षरता , स्वास्थ , मानसिक , शारीरिक सामाजिक, साहित्यिक आर्थिक वैवाहिक व सहयोग पात्र लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न स्त्रोतों
से कार्यक्रम का संचालन किया जाता है वही बालोद शहर निवासी अज़हर कुरैशी को ज़िला अध्यक्ष नियुक्त करने पर बालोद मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा भी मुबारकबाद दिया जा रहा है।