सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम रिहर्सल हुआ

इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर्व में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों की झांकिया को भी किया गया है शामिल

जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद की आमजनो से अपील अधिक से अधिक संख्या में गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन में सहभागिता प्रदान करें

बालोद।मंगलवार को सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में कलेक्टर बालोद श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में परेड़ कमांडर मधुसुदन सिंह नाग, टू आई सी उप निरीक्षक यामन देवांगन प्रभारी थाना रनचिरई के नेतृत्व में अंतिम रिहर्सल परेड किया गया।

अंतिम रिहर्सल परेड में पुलिस विभाग बालोद का 01 प्लाटून, 14 बी.एन छ.ग.सषस्त्र बल का 02 प्लाटून, आदर्ष कन्या स्कूल का 01 प्लाटून एवं ब्लेज एकेडेमी बालोद का 01 प्लाटून शामिल हुए है। गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभागों की अलग-अलग झांकिया स्कूली बच्चों का 15 सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है

जिसकी संपूर्ण तैयरियों का आज अंतिम रिहर्सल किया गया है।

जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद आम नागरिकों से अपील करता है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को अधिक से अधिक संख्या में सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में उपस्थित होकर राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करें।

You cannot copy content of this page