शाला प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक का आयोजन शास. उ. मा. वि. घीना में सम्पन्न हुआ

बालोद। 21 जनवरी को शाला प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक का आयोजन शास. उ. मा. वि. घीना में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में निर्धारित एजेंडों पर उपस्थित सदस्यों द्वारा वृहद चर्चा की गई। जो निम्नलिखित है…


समिति की बैठक में सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करना। उन्हें उपस्थिति करने में बच्चों के द्वारा आमंत्रण पत्र भेजना, स्वल्पाहार की व्यवस्था करना, विद्यालय की आवश्यकता नुसार मुद्दा तैयार करना बैठक का विवरण व फोटोग्राफ समाचार के माध्यम से प्रचार प्रसार करना। सदस्यों को टेली ग्राम ग्रुप में जोड़ना, माताओं को भी गुणवत्ता परक शिक्षा में जोड़ना। अर्धवार्षिक परीक्षा तथा बेसलाइन परीक्षा परिणामो पर चर्चा, शाला अनुदान के आय व्यय की जानकारी तथा उपलब्ध बजट का व्यय हेतु प्रस्ताव। तीन वर्षीय शाला विकास की योजना, कमजोर या लम्बी अनुपस्थिति वाले बच्चों को नियमित उपस्थित करने की रणनीति, उपचारात्मक शिक्षण, विशेष कोचिंग तथा हस्तलेखन में सुधार हेतु प्रयास, पुस्तकालय का नियमित उपयोग, संसाधनों का बेहतर उपयोग, शाला सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त करना तथा ग्रीष्म काल मे समर कक्षाओं की तैयारी आदि मुद्दों पर निर्णय लिया गया।बैठक में समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र निषाद, खिलु राम कोठारी, बिंदु तारम सरपंच घीना, निर्मला तारम, कुलेश्वर प्रसाद सिन्हा, बिंझवार तारम माध्यमिक शाला अध्यक्ष, सुरेन्द्र यादव, परमानन्द साहु सी. ऐ. सी. घीना, ए. के. वर्मा एस. एल. ठाकुर, के. के.साहु, सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, टी एस लाउरिया एवं एल के तारेन्द्र सदस्य बैठक में शामिल हुए, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।

You cannot copy content of this page