पैरी- चौरेल मार्ग के उन्नयन हेतु प्रस्ताव प्रेषित
बालोद ।जिले में पैरी से चौरेल आश्रम मार्ग लम्बाई 03.40 किलोमीटर की चैड़ाई 05.50 मीटर करने 930.66 लाख रूपए का प्राक्कलन तैयार कर प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग नवा रायपुर को प्रेषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समयपर आवश्यक मरम्मत किया जा रहा है, वर्तमान में यातायात सुगमतापूर्वक चल रहा है।