बेलगाम हो रहे चालक, बालोद में पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर ने बाइक चालक को रौंदा, हुई मौत
बालोद। बालोद पेट्रोल पंप के सामने बीती रात को एक टेंट हाउस के कर्मचारी को ट्रेलर चालक ने कुचल दिया। जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृतक संजय गावड़े निवासी देऊरतराई 19/01/2023 को गंगा मैय्या मंदिर में टेंट हाऊस का काम करने के पश्चात रात्रि करीबन 10/30 बजे मो0सा0 हीरो होण्डा SS क्र0 CG 07 J 1607 से घर जाने निकला था जो संतोष पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल डलाने रोड किनारे खडा था। उसी समय राजहरा की ओर से आ रही ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 04 JD 9606 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज गति लापरवाही व उपेक्षापूर्वक चलाते लाकर मृतक को ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । एक्सीडेंट से आई चोंट का ईलाज दौरान मृतक संजय गावडे का फौत हो गया। जो कि ट्रेलर क्रमांक CG 04 JD 9606 के चालक का कृत्य अपराध धारा 279, 337, 304-A भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।