ग्रामीण भाजपा मण्डल बालोद की बैठक कल
बालोद। ग्रामीण मण्डल बालोद के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को 11 बजे स्थानीय कुर्मी भवन में कल बालोद में ग्रामीण भाजपा मण्डल बालोद की अनिवार्य बैठक रखी गई है।जिसमें प्रमुख रूप से श्री कृष्णकांत पवार जी
(जिलाध्यक्ष भाजपा बालोद ) श्री प्रितेश गांधी जी (विधानसभा प्रभारी-संजारी बालोद)
प्रमुख वक्ता के रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में मण्डल पदाधिकारी,
जिला पदाधिकारी,
प्रदेश पदाधिकारी,
प्रदेश कार्यसमिति,
मोर्चा पदाधिकारी,
प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,
मोर्चा के अध्यक्ष गण,
जिला पंचायत सदस्य गण,जनपद पंचायत अध्यक्ष,
जनपद पंचायत सदस्य गण, 22 जनवरी दिन रविवार समय 11 बजे
कुर्मी भवन बालोद श्री प्रेम साहू के (अध्यक्ष-ग्रामीण मण्डल बालोद)
श्री बिरेन्द्र साहू,श्री दानेश्वर मिश्रा
(महामंत्री-ग्रामीण मण्डल बालोद) बैठक में उपस्थित रहेंगे।