सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ में,जिला स्तरीय बालिका शिक्षा शिविर आयोजित
बालोद। सरस्वती शिक्षा संस्थान बिलासपुर छ ग एवं जिला ग्राम भारती जिला बालोद के मार्गदर्शन मे दो दिवसीय बालिका शिक्षा शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ मे सम्मानीय अतिथियों की उपस्थिति दीप प्रज्जवलन के साथ उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपा साहू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद , अध्यक्षता रश्मि प्रेम साहू महिला उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ जिला बालोद ,मुख्यवक्ता सियाराम् सार्व सचिव जिला ग्राम भारती बालोद ,नरेन्द्र साहू कोषाध्यक्ष जिला ग्राम भारती बालोद ,प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा , लिखन साहू सांसद प्रतिनिधि, रहे। दीप प्रज्जवलन के पश्चात अतिथियों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
इसके बाद महिला बाल सेक्टर से सेक्टर सुपर्वाइजार मानकुवर साहू, बाल संरक्षण अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार साहू एवं श्री रूम लाल चुरेन्द्र प्रधान आरक्षक साइबर सेल जिला पुलिस बालोद ने सभी बहनो को बाल अपराध पास्को एक्ट, साइबर अपराध आदि वी विभिन्न जानकारी दिये बच्चों ने इनसे प्रश्न किया और उत्तर प्राप्त किये । इस अवसर पर संकुल प्रभारी दुलार पटेल , अध्यक्ष कश्चित साहू जिला समन्वयक दीपक हिरवानी ,राजेश यादव , प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी एवं सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे ।