थ्री लेन ओवरब्रिज बनाने हेतु शासन से मिली स्वीकृति , रेललाइन पर स्थित चैनगंज में बनेगी ओवरब्रिज

गुंडरदेही। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवरसिंह निषाद जी के अथक प्रयास से दुर्ग-दल्लीराजहरा रेललाइन पर स्थित चैनगंज रेलवे क्रासिंग के पास 800 मीटर लंबी,13 मीटर चौड़ी व 9.50 मीटर ऊंची थ्री लेन ओवरब्रिज बनाने हेतु शासन से लगभग 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है!ओवरब्रिज बनने से बालोद जिले के अलावा राजनांदगांव, कांकेर,धमतरी,दुर्ग,पाटन, जामगांव सहित क्षेत्रवासियों को जाम से राहत मिलेगी।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री कुंवरसिंह निषादजी का आभार व्यक्त किया है।