शाला परिवार ने प्राथमिक शाला छोटापारा कपरमेटा स्कूल में अन्य स्कूलों में पदोन्नत होने पर शिक्षकों को दी विदाई

कपरमेटा स्कूल के दोनो शिक्षकों का हुआ विदाई समारोह , एच एम पद पर हुआ पदोन्नती
बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला छोटापारा कपरमेटा में विदाई समारोह आयोजित हुआ।
प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत होने पर केवल राम मंडावी एवं षड प्रकाश किरण कटेन्द्र को विदाई दी गई ।प्रधान पाठक आर आर गंजीर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा शाला की गुणात्मक विकास में दोनो शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान रहा आकर्षक पढ़ाई , गाडर्निंग , साँस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद में शाला अग्रणी रहा केवल राम मंडावी पदोन्नत होकर प्राशा कोसमी एवं षड प्रकाश किरण कटेन्द्र प्राशा भेजा जंगली गए हैं। कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष परदेशी राम विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा सोरी , ग्राम प्रमुख चोपसिंह सोरी , गुमान सिंह मंडावी ,भागवत सोरी , लेखराम मंडावी , भारत नेताम , रामकुमारी सोरी , जामुन ठाकुर ,सरोज ठाकुर , हेमिन रावटे , रोहणी नेताम , दीपेश सोरी , किरण सोरी , इंद्राणी सोरी , दीपेश तारम , लता मंडावी उपस्थित रहे।