कलेक्टर ने लोक निर्माण और पीएम सड़क के प्रगतिरत सड़क कार्यो का औचक निरीक्षण किया ,ग्रामीणों से बातचीत कर ली फीडबैक

बालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रगतिरत सड़कोें का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झलमला जामगांव मार्ग में सेमरिया नाला में नवनिर्मित पुल का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि मार्ग एवं पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, केवल पहुॅच मार्ग निर्माण एवं मरम्मत का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने इस कार्य के फरवरी माह के अंत तक पूरा होने की जानकारी भी दी। कलेक्टर ने शेष निर्माण कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के टेकापार से खैरवाही पहुंच मार्ग मे चल रहे प्रगति सड़क कार्यो का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर सड़क चैड़ाई की माप भी कराई। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीण श्री किशन मारकण्डे एवं अन्य ग्रामीणों से चर्चा कर सड़क निर्माण होने से उन्हें हो रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया की पहले सड़क खराब थी, जिसके कारण आने जाने में बहुत परेशानी होती थी सड़क में बड़े बड़े गड्डे थे जिसके कारण बच्चे स्कूल आते-जाते समय अक्सर सड़क में गिर जाया करते थे। अब बेहतरीन पक्की सड़क निर्माण होने से हम ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहुलियत हो रही है। जिससे हम सभी ग्रामीण बहुत ही खुश हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, बालोद एसडीएम शीतल बंसल, लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page