लक्ष्य बनाकर पढ़ने से मिलती है सफलता -सांसद मोहन मंडावी
बालोद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष 2018 से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करते
। इस लोकप्रिय महत्वपूर्ण कार्यक्रम से बच्चों मे आत्मबल ,आत्मविश्वास के साथ परीक्षा को उत्सव के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा मिलती है ।
इसी प्रेरणास्पद तथा उपयोगी मंत्रों को ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स में विभिन्न प्रकार के पेंटिंग एवं आर्ट में संवाद दर्शाये गए हैं।
उसी पर केंद्रित पेंटिंग आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत दिनांक गुरूवार 19 जनवरी को 12:00 बजे सरस्वती से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में किया गया।
पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी थे। अध्यक्षता कृष्णकांत पवार जिलाध्यक्ष भाजपा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू,भरत भाई गांधी ,मोहन भाई पटेल, लीलाधर साहू बालोद,पार्षद कमलेश सोनी उपस्थित थे।
100 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा
कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के दस स्कूलों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम अंजली रावटे सरस्वती शिशु मंदिर बालोद,द्वितीय नुशरत बानो कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला बालोद, तृतीय धानी ठाकरे आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम बालोद रहे। जिसे प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पेन भेंट कर सांसद एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ 10 विद्यार्थियों को अति उत्कृष्ट प्रशस्ति पत्र एवं पेन से सम्मानित किया गया। तथा 25 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र से विशिष्ट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं शेष प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। परीक्षा पे चर्चा आयोजन के जिला संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश देशमुख ने कहा कि छात्रों के लिए आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसिद्ध पुस्तक एग्जाम वारियर्स पर केंद्रित है जिसमें मोदी जी ने देश के बच्चों में मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ उनके भीतर के अनंत कौशलों को जागृत करने का अभिनव प्रयत्न किया है। जिससे सकारात्मक ऊर्जा के साथ आत्मविश्वास से भरे युवा भारत का निर्माण हो सके। यह परीक्षा कलात्मक भारत का एक हिस्सा है। अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें भी परीक्षा के समय भय लगता था, बुखार भी आ जाता था ।परीक्षा पर कोई सकारात्मक चर्चा नहीं होती थी। लेकिन आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके साथ सार्थक संवाद कर रहे हैं। यह परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए अत्यंत मूल्यवान है। इससे सकारात्मक ऊर्जा के साथ बच्चों में आत्मबल बढ़ा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी ने प्रतिभागी एवं विजेता बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भयमुक्त तनाव मुक्त वातावरण में परीक्षा में सम्मिलित होकर पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा दे ।आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आपके भीतर छुपे हुए अनेक कला एवं संवेदना को प्रकट करने का एक साधन है ।जिससे शिक्षा के साथ-साथ अन्य अनेक विधाओं को हम जीवन का हिस्सा मान सके ।कला एवं संस्कृति हमारी शिक्षा का महत्वपूर्ण साधन होना चाहिए । लक्ष्य बनाकर पढ़ने से सफलता मिलती है । प्रधानमंत्री ने श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए शिक्षा को ही एक साधन चुना है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदन लाल सिन्हा ,शिक्षाविद् बी आर बेलसर, अधिवक्ता नरेंद्र साहू प्राचार्य जनक लाल साहू , समाजसेवी तोमन साहू ,सांसद प्रतिनिधि अशवन बारले ,चंद्रकुमार देशमुख,देवधर साहू उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन देवधर साहू तथा आभार प्रदर्शन बी आर बेलसर ने किया।