“नींव अधिगम कार्यक्रम”मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मकता अभियान पर शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न
बालोद। विकासखंड – गुंडरदेही
प्रशिक्षण स्थल प्राथमिक शाला भरदाकाला में 12 से 16 जनवरी तक
निपुण भारत मिशन मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विकास अभियान के अंतर्गत बलोद जिले के शिक्षक / शिक्षिकाओं की अकादमिक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण में गुंडरदेही ब्लाक के 19 स्कूल से कुल 32 शिक्षक / शिक्षिकाएँ शामिल रही | जिला कार्यक्रम प्रबंधक वंदना पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण समग्र शिक्षा, एस.सी.ई.आर.टी.रायपुर व लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन, दिल्ली के संयुक्त सहयोग से किया गया। यह प्रशिक्षण एल एल एफ के “नींव कार्यक्रम” के अनुभवो को शामिल करते हुए निपुण भारत मिशन के बालोद जिले में बेहतर क्रियान्वयन पर भी केंद्रित रहा। प्रशिक्षण की मुख्य विषय वस्तु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 2026-27 तक कक्षा 3 तक के सभी बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित करने पर केंद्रित रही। प्रशिक्षण में पहले तीन बुनियादि भाषा शिक्षण के अंतर्गत चार खंडीय रुपरेखा – मौखिक भाषा विकास, डीकोडिग, पठन एवं लेखन को समझना एवं मूलभूत संख्यात्मकता के दीर्घकालीन उद्देश्य के अतर्गत शिक्षार्थी अपनी कक्षा स्तर के अनुसार गणितीय कौशलों में निपुणता,शिक्षार्थी गणितीय सोच एवं गणितीय सम्प्रेषण कर सके इस पर कार्य किया गया। चौथे दिन अँगना में शिक्षा , खिलौने से सीखना,खेल-खेल में सीखना,कविता एवं कहानी से सीखना , पुस्तकालय का सीखने मे उपयोग , संकुल मासिक बैठकें एवं कक्षा प्रबंधन को समझा गया। लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन, दिल्ली से मुख्य प्रशिक्षक अब्दुल गफ्फार व सारिका सिन्हा रहे । प्रशिक्षण में तीन संकुल समन्वयक नूतन , कमल नारायण टंडन व दुर्गेश ठाकुर के साथ साथ प्राथमिक शाला भरदाकाला की प्रधानपाठिका भी शामिल रही।प्रशिक्षण में संभागियों की सक्रिय भागीदरी रही।