जोन स्तरीय बुनियादी साक्षरता शिविर प्रशिक्षण जोन घीना में
बालोद। जोन स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक अधिगम प्रशिक्षण का आयोजन संकुल जोन घीना में किया गया। यह प्रशिक्षण चार दिवसीय 19 जनवरी तक चलेगा।
उक्त प्रशिक्षण में संकुल केंद्र घीना, कसहीकला,मुड़खुसरा, भीमकन्हार के प्राथमिक शालाओ में कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षक /शिक्षिकाएं भाग लिए है। प्रशिक्षण का शुभारंभ जोन प्रभारी संकुल प्राचार्य एम. एल. ठाकुर संकुल समन्वय परमानन्द साहु मास्टर ट्रेनर्स शीशराम (राजस्थान) एल एल एफ आफिस नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण समग्र शिक्षा, एससीईआरटी एवं लेंग्वेज ऐंड लर्निंग फांउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में 2020 की शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्त हेतु चार खण्डीय रूप रेखा के।अनुसार मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग,पठन एवं लेखन पर बच्चों के साथ कार्य करने हेतु शिक्षक की क्षमतावर्धन हेतु आयोजित किया जा रहा है।